Answer for फ्यूजन या नॉन-प्रैशर वैल्डिंग क्या होती है

फ्यूजन या नॉन-प्रैशर वैल्डिंग
Fusion Or Non-Pressure Welding In Hindi : इस विधि में जोड़ी जाने वाली सतहों को एकसाथ रखकर ऊष्मा की सहायता से पिघलने तक गर्म किया जाता है। ये पिघली हुई धातुएँ आपस में मिलकर मिश्रण बनाती हैं जो बाद में ठण्डा होकर एक मजबूत जोड़ बनता है। इस विधि में जोड़ बनाने के लिए दाब की आवश्यकता नहीं होती है। इस विधि में धातुओं को गर्म करने के लिए विद्युत या ऑक्सी-एसीटिलीन का प्रयोग किया जाता है।
यह वैल्डिंग निम्न प्रकार की होती है
1.थर्मिट वैल्डिंग
2.इलेक्ट्रॉन बीम वैल्डिंग
3.लेजर बीम वैल्डिंग
4.घर्षण वैल्डिंग
5.गैस वैल्डिंग
6.विद्युत आर्क वैल्डिंग

Back to top button