Answer for फ्यूजिंग किसे कहते है
फ्यूजिंग इन्टरलाइनिंग से तात्पर्य एक मुख्य कपड़े पर रेसिन (Resin) को जमाना है। किसी विशेष कपड़े पर रेसिन को जमाकर हम इन्टरलाइनिंग तैयार करते हैं। रेसिन एक पेड़ से प्राप्त चिपचिपा पदार्थ होता है जिसका प्रयोग करने के लिए तथा बनाने के लिए निम्न की आवश्यकता होती है –
1. Base Cloth
2. Resin
3. Coating System
4. Machinery Equipments
5. Control and Quality
1. Base Cloth : ‘एक कपड़ा लट्टा, मलमल, कैम्ब्रिक कोई भी लेकर जिसके ऊपर thermoplastic लगी होती है, उसके ऊपर resin लगा कर paint द्वारा या spray द्वारा फ्यूजिंग तैयार की जाती है।
2. Resin : Base cloth पर यह पदार्थ spray या brush के द्वारा लगा कर एक निश्चित ताप व दबाव दिया जाता है, तब यह fusing तैयार हो जाती है। यह ठण्डी अवस्था में ठोस होती है और प्रैस द्वारा गर्म करने पर मूल कपड़े (Original cloth) में चिपका दी जाती है।
3. Coating System: Coating वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा resin को base cloth पर लगाते हैं। (i) स्कैटर (Scatter) coating अर्थात बिखराकर; (ii) Dry dot and printing, परत चढ़ाकर, सूखे बिन्दु लगाकर या प्रिन्ट करके, इन तरीको से । base cloth को stiff किया जाता है।
4. Machinery and Equipment : मशीन के द्वारा base cloth व रेसिन को एक करना है अर्थात् बेस क्लॉथ पर रेसिन चिपकाना है। मुख्य उपकरण फ्यूजिंग तैयार करने वाली प्रैस ही होती है। इसमें तीन तरह की प्रैस का प्रयोग करते हैं – (1) Steam Press (ii) Flat Bed Press (iii) Continuous Press इन तीनों तरीकों में से किसी भी appropriate तरीके को अपना कर फ्यूजिंग तैयार की जाती है।
5. Control and Quality: किसी भी परिधान को तैयार करने के लिए उसको सुन्दर बनाने के लिए fusible interlining एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम जिस fusing lining का प्रयोग करेंगे वह निम्न बातों पर खरी उतरनी चाहिए –
1. Temperature
2. Pressure
3. Proper time
4. Drycleaning and wash
जो फ्यूजिंग (Fusing) उपलिखित तरीकों पर ठीक जाएगी वह एक अच्छी quality की मानी जाएगी। उसमें परिधान में प्रयोग होने के बाद भी धुलने में या ड्राइ क्लीनिंग में खराबी नहीं आ सकती। इस प्रकार परिधान की शोभा सालों साल अच्छी बनी रहेगी। संक्षेप में एक शिक्षार्थी एवं दर्जी को सभी प्रकार की ट्रिमिंग का ज्ञान होगा, तभी वह वस्त्रों को सजाने की क्षमता रख सकेगा अन्यथा नहीं।