Answer for फ्लैक्सिबिल फाइल क्या होती है
फ्लैक्सिबिल रेती
Flexible File यह रेती हैक्सॉ ब्लेड से मोटी परन्तु लचीली होती है तथा इसके सिरों पर दो छिद्र (Holes) बने होते हैं। इन छिद्रों की सहायता से इसे एक विशेष प्रकार से डिजाइन किए गए होल्डर (Holder) में पकड़ा जाता है। होल्डर को पकड़कर इस रेती का सतह को रेतने के लिए प्रयोग किया जाता है। इस रेती का प्रयोग वक्र सतहों (Curved Surfaces) को रेतने के लिए किया जाता है।