Answer for बच्चों के मानक का नाप लेने के लिया कौन सा स्थान उचित है
कुछ ऐसे स्थान निश्चित किए गए हैं जहां से बच्चों के कपड़ों के लिए नाप लिए जाएं तो वस्त्र अच्छे, सुन्दर, टिकाऊ तथा फिटिंग वाले बनते हैं।
1. ऊँचाई (Height)-सिर से लेकर एड़ी तक का नाप ऊंचाई का नाप कहलाता है।
2. ग्रीवा ऊँचाई (Cervical Height)-इसमें Nape of the Neck से लेकर एड़ी तक का नाप लिया जाता है।
3. ग्रीवा से घुटना (Cervical to Knee)-गर्दन का पिछला भाग (Nape of the Neck) से लेकर घुटने (Knee) तक या घुटने के निचले हिस्से तक का नाप ग्रीवा से घुटना (Cervical to Knee) कहलाता है।
4. बॉडी राइज़ (Body Rise)-बच्चों को सीट की सतह पर बिठाकर कमर से लेकर सतह तक का जो नाप लेते हैं उसे Body Rise कहते हैं।
5. “स्साई डेप्थ’ (Scye depth)-गर्दन के पिछले भाग (Nape of the Neck) से लेकर बगल की पीठ तक पिछले हिस्से का नाप (Scye Depth) कहलाता है!
6. गले या गर्दन का आधार (Base of Neck)-गले के चारों ओर का नाप Base of Neck कहलाता है।
7. आर्म स्साई घेरा (Arm Scye Girh)-सामने से या पृष्ठ (Front or Back) के चारों ओर गोलाई में लिया गया नाप Arm Scye Girth या घेरा कहलाता है।
8. ऊपरी बाजू (Upper arm)-बाजू के ऊपरी हिस्से के चारों ओर का नाप upper arm कहलाता है।
9. जांघ एवं धड़ के जोड़ की लंबाई (Crotch Length)-पिछली ओर कमर के मध्य से लेकर क्रॉच (Crotch) से होते हुए सामने (Front) के मध्य (Center) तक का नाप Crotch Length का नाप कहलाता है।
10. “साइड सीम’ (Side Seam)-लम्बाई में Side waist से लेकर पैर तक का नाप Side Seam का नाप कहलाता है।
11. कंघा (Shoulder)-Nape of the Neck से लेकर कंधे से पीठ की हड्डी (Back Bone) तक का नाप Shoulder या Half Shoulder कहलाता है।
12. “एक्रॉस बैक’ (Across Back)-एक कन्धे से लेकर दूसरे कन्धे तक की हड्डी का नाप Across Back कहलाता है।
13. वर्टिकल ट्रन्क (Vertical Trunk)-दाहिने Shoulder के मध्य से लेकर Bust तथा पेट से होते हुए crotch के अन्दर से लेते हुए दाहिने गोलाई तक का नाप वर्टिकल ट्रन्क कहलाता है।
14. छाती (Chest)-कमर से ऊपर शरीर के सबसे अधिक उभरे हुए भाग के चारों ओर का नाप Chest Measure कहलाता है।
15. गर्दन से कमर (Neck to Waist)-गले में गर्दन के पिछले भाग से लेकर कमर (waist) तक का नाप Neck to waist का नाप कहलाता है।
16. कूल्हों (Hip)-कमर के नीचे सबसे उभरे हुए भाग का गोलाई में नाप लेना Hip का नाप कहलाता है।
17. कमर (Waist)-Chest और Hip के बीच सबसे पहले भाग का नाप Waist का नाप कहलाता है।
18. जांघ का घेरा (Thigh Girth)-जांघ के सबसे उभरे हुए भाग का गोलाई में नाप लेना Thigh Grith का नाप कहलाता है।
19. कमर से कूल्हा (Waist to Hip)-कूल्हे के सबसे उभरे हुए भाग से लेकर कमर तक का नाप Waist to Hip का नाप कहलाता है।
20. कंघा और बाजू (Shoulder and Arm)-यह नाप एक साथ लिया जाता है। जो कि गर्दन के पिछले भाग (Nape of the Neck) से लेकर कन्धे से होते हुए कलाई को कोहनी तक मोड़ कर लिया जाता है।