Answer for बढ़ाना और घटाना किसे कहते है
किसी भी बने हुए चित्र या स्कैच को बड़ा या छोटा करने को Enlargement and Reduction कहा जाता है। Enlargement :
किसी बने हुए स्कैच को यदि बड़ा रूप करना हो तो उस पर एक-एक सेमी. का ग्राफ बना लेना चाहिए और उस स्कैच को जितना बड़ा करना हो, यानि अगर दुगना बड़ा करना हो तो नई शीट लेकर उस पर 2-2 सेमी. के ग्राफ बना लें। अब छोटे ग्राफ के अनुसार वही स्कैच 2 सेंटीमीटर के ग्राफ वाली शीट पर उतने ही स्केवर में बनाएं जितने में 1 सेंटीमीटर के ग्राफ में बना है।
मान लीजिए स्कैच में Head 4 square में बना है जो 4 सेमी. का बना है, वही नई शीट पर 8 सेमी. का बन जाएगा। इसी को Enlargement कहते हैं।
Reduction : इसी प्रकार यदि छोटा करना हो तो उसे उसका आधा कर दीजिए। यानि एक सेंटीमीटर के ग्राफ वाले स्कैच को आधा करने के लिए नई शीट पर 2 सेमी. का ग्राफ बनाया जाए।और जो स्कैच 10 सेमी. में है वह आपका 5 सेमी. में बन जाएगा। इस प्रकार स्कैच आधा हो जाएगा। स्कैच तो पूरा है उसका केवल साइज ही छोटा है। Fashion Technology में इसका बहुत महत्व होता है। क्योंकि फैशन विशेषज्ञों को डिज़ाइन या स्केचिंग फैशन के अनुसार प्रायः घटाना या कभी-कभी बढ़ाना भी पड़ता है, अत: हर छात्र-छात्रा को इसका ज्ञान होना व अभ्यास करना आवश्यक होता है।