Answer for बहु उत्पादन के क्या लाभ होते है
लाभ तो यह होता है कि जितना माल तैयार हुआ और यदि वह पसन्द आ गया तो बाज़ार में धड़ाधड़ बिक जाएगा और उसकी डिमांड को देखते हुए तुरंत दूसरा, तीसरा आर्डर जल्दी ही बनवाना होगा। फलस्वरूप इस नीति द्वारा मार्केट में लगाया गया पैसा जल्दी-जल्दी वापिस आएगा और उस पर अच्छा लाभ भी कम समय में कमाया जा सकेगा।