Answer for बाल हटाने का Temporary तरीका

बाल हटाने का Temporary तरीका I
Introduction-अनचाहे बाल औरतों की सुन्दरता में रुकावट डालते हैं। इन बालों को हटाना ही Hair Removal कहा जाता है।

शरीर के अनावश्यक बालों को हटाने के दो तरीके हैं :
1. Temporary Method
2. Permanent Method

1. Temporary Method-
अनावश्यक बालों को हटाने के लिए दो विधियां उपयोग करते हैं :
(a) ऐपीलेशन
(b) डेपीलेशन
(a) ऐपीलेशन – बाल निकालने की इस क्रिया में धैडिंग, ट्वीजिंग और प्लकिंग के तरीके उपयोग में आते हैं।
(b) डेपीलेशन – बाल निकालने के लिए हेयर रीमूवर क्रीम का उपयोग करने की क्रिया को डेपीलेशन कहा जाता है।

2. Permanent Method-
इस विधि में वैक्सिंग का उपयोग किया जाता है :
वैक्सिंग-वैक्सिंग शरीर के अनावश्यक बालों को हटाने का आसान ढंग है। वैक्सिंग से शरीर के वे बाल हटाये जा सकते हैं जो थ्रेडिंग से संभव नहीं। वैक्सिंग करने से बाल शीघ्र नहीं आते। इस क्रिया से बालों को । जड़ से निकाला जा सकता है। इससे कोई तकलीफ भी नहीं होती।

Back to top button