Answer for बिटमैप का मोड कैसे बदला जाता है
⇨ किसी भी बिटमैप का मोड बदलने के लिए आप उसे पिक टूल से क्लिक करके स्लेक्ट करें।
⇨ इसके बाद बिटमैप मीनू में जाकर मोड कमांड पर माउस प्वाइंटर ले जाएं।
⇨ जैसे ही माउस प्वाइंटर मोड कमांड पर पहुंचेगा, स्क्रीन पर आपको कोरल ड्रा में उपलब्ध सभी बिटमैप मोड दिखाई देने लगेंगे।
⇨ आपको जिस मोड की जरूरत हो उस पर क्लिक कर दें। बिटमैप उसी के अनुसार परिवर्तित हो जाएगा।