Answer for बिटमैप को पैटर्न की तरह कैसे भरा जाता है

फुल कलर पैटर्न के पश्चात कोरल ड्रा में आपको बिटमैप फिल करने की सुविधा भी मिलती है। बिटमैप का अर्थ होता है इमेज।
⇨ आप जब इस मोड को स्लेक्ट करके पैटर्न विंडो खोलेंगे तो इसमें उपलब्ध बिटमैप की सूची आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
⇨ आप इस सूची में से उस बिटमैप पर क्लिक करें जिसे आप ऑब्जेक्ट में भरना चाहते हैं और फिर शेष विकल्पों को सेट करते हुए ओके बटन पर क्लिक कर दें।
⇨ बिटमैप का चयन आप स्वयं भी कर सकते हैं। इस तरह से आप मनचाहे फोटो को कोरल ड्रा में बनाई हुई शेप को फिल कर सकते हैं। मनचाहे फोटो का स्लेक्शन इसमें दिए हुए लोड बटन के द्वारा होता है।

Back to top button