Answer for बैकअप एंड रिकवरी ऑफ सर्वर किसे कहते है
जैसाकि आप जानते हैं कि वर्तमान समय में सर्वर के रूप में विंडोज़ सर्वर को प्रयोग किया जाता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत ऐसे अनेक फीचर होते हैं जिनका प्रयोग करके सिस्टम के डेटा का बैकअप ले सकते हैं और सिस्टम क्रैश होने की अवस्था में उसे रिस्टोर कर सकते हैं। विंडोज़ सर्वर नामक ऑपरेटिंग सिस्टम में बैकअप और रिकवरी सम्बन्धित निम्न तकनीकें जुड़ी होती हैं
→ शैडो कॉपीज़ ऑफ शेयर्ड फोल्डर: यह सुविधा वास्तव में ग्ग्य अर्थात माइक्रोसॉफ्ट मैनेजमेंट कंसोल नामक सुविधा का एक्सटेंशन होता है। यह उन फोल्डरों की कॉपियां बनाता है जिन्हें नेटवर्क पर शेयर किया जाता है।
– विंडोज़ सर्वर बैकअप टूल्स: इसके अंतर्गत वे सभी टूल्स समाहित होते हैं जिनका प्रयोग बैकअप लेने के लिये किया जाता है।
विंडोज़ रिकवरी इन्वायमेंटः इसके अंतर्गत वे टूल्स और फीचर होते हैं जिनका प्रयोग करके आप सिस्टम इमेज को रिकवर कर सकते हैं, विंडोज़ की मेमोरी की जांच कर सकते हैं और कमांड प्रॉम्पट को सामने ला सकते हैं।
विंडोज़ सर्वर में रोज-मर्रा की बैकअप सम्बन्धी जरूरतों को पूरा करने के लिये कम्पलीट समाधान होता है। इसमें चार विजार्ड होते हैं जो बैकअप और रिकवरी की प्रक्रिया को पूरा करते हैं। यदि आप सर्वर का सम्पूर्ण बैकअप लेना चाहते हैं तो विंडोज़ सर्वर बैकअप नामक विजार्ड को प्रयोग कर सकते हैं।
• जैसाकि आप जानते हैं कि नेटवर्क से जुड़े सर्वर हार्डवेयर में एक से ज्यादा हार्ड डिस्क या डेटा स्टोरेड वॉल्यूम हो सकते हैं। ऐसे में विंडोज़ सर्वर विजार्ड आपको सभी वॉल्यूम्स का एक साथ में या एक-एक वॉल्यूम्स का बैकअप लेने की सहूलियत प्रदान करता है। इसके अलावा आप किसी स्पेसिफिक फोल्डर और फाइल का बैकअप भी ले सकते हैं।
– जब आपके सिस्टम में कोई खराबी आ जाये तो इसी बैकअप का प्रयोग करके सिस्टम को रिकवर भी कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश हार्ड डिस्क ही फेल हो गयी है तो ऐसे में सिस्टम रिकवरी को प्रयोग करें या बेयर मेटल रिकवरी का। ये आपको विंडोज़ रिकवरी इन्वायरन्मेंट में मिलेंगे। इनके द्वारा आपका कम्पलीट सिस्टम रिकवर हो जायेगा और वह भी एक नयी हार्ड डिस्क पर।
→ विंडोज़ सर्वर में आप बैकअप के लिये शेड्यूल को निर्धारित कर सकते हैं जिससे कि यह सुविधा समय-समय पर अपने आप ही बैकअप लेती रहे।