Answer for बॉल पीन हैमर क्या होता है
बॉल पीन हैमर
Ball Pein Hammer जैसा कि नाम से विदित है, इस हथौड़े का पीन बॉल (Ball) के समान गोल होता है, जबकि फेस (Face) दूसरे हथौड़ों के समान चपटा (Flat) होता है। इसका प्रयोग मार्किंग करने, चिपिंग करने, चोट मारने आदि कार्यों के लिए होता है। बॉल पीन (Ball Pein) का विशेष उपयोग रिवेटिंग (Riveting) करने में किया जाता है। बॉल पीन द्वारा गोल चोट पड़ने से रिवेट की टेल चारों ओर आसानी से फैल जाती है