Answer for ब्लीचिंग कितने प्रकार के होते है

ब्लीचिंग कितने प्रकार के होते है
1. क्रीम ब्लीचिंग
2. पाऊडर ब्लीचिंग

1. क्रीम ब्लीचिंग
-क्रीम ब्लीच सब से ज्यादा प्रयोग होने वाला ब्लीच है। यह ब्लीच लोकल और इम्पोर्टिड दोनों ही तैयार मिलते हैं। क्रीम ब्लीच प्रयोग करने में आसानी होती है। क्रीम अधिक और एक्टीवेटर कम मात्रा में लेकर ब्लीच बनानी चाहिए। यदि तेज़ असर चाहिए तो एक्टीवेटर ज़्यादा मात्रा में लेना चाहिए।

2. पाऊडर ब्लीच
-पाऊडर ब्लीच बनाने की सामग्री -:
-ब्लीच पाऊडर= 1 चमच
-अमोनिया= चार से आठ बूंदें
-हाइड्रोजन परॉक्साइड= पेस्ट बनाने
-लायक =कोल्ड वाटर

Back to top button