Answer for मल्टीकलर विगनेट कैसे फिल कि जाती है
यदि आप विगनेट फिल करने का कार्य मल्टीकलर अवस्था में करना चाहते हैं तो फाउंटेन फिल के मेन मीनू में दिए हुए कस्टम नामक ऑप्शन को स्लेक्ट करें। नीचे दिए हुए चित्र में कस्टम नामक ऑप्शन को स्लेक्ट करके दर्शाया गया है
कस्टम नामक इस भाग को स्लेक्ट करते ही आप देखेंगे कि किस प्रकार फाउंटेन फिल के मुख्य मीनू के रुप परिवर्तित हो गया है और एक कलर प्लेट भी दिखाई देने लगी है।
यहां पर आप सबसे पहले कलर प्लेट में उस कलर को चुनें जिस कलर से फाउंटेन फिल प्रारंभ करनी है।
इसके पश्चात नीचे दी हुई स्क्वायर कलर पट्टी में अब उस स्थान पर क्लिक करें जहां से आप दूसरा कलर प्रारंभ करना चाहते हैं। कलर पट्टी में क्लिक करते ही एक छोटा सा त्रिभुज का निशान वहां चमकने लगेगा।
इसके पश्चात इस कलर पट्टी में और आगे क्लिक करें जहां से आप तीसरा कलर इस्तेमाल करना चाहते हैं।
इस तरह से आप यह कार्य करते जाएं और कलर प्लेट से उन कलरों को स्लेक्ट करते जाएं जिन्हें आप इस प्वाइंट से प्रारंभ करना चाहते हैं। जब सभी कलर स्लेक्ट हो जायें तो ओके बटन पर क्लिक करें, मल्टीकलर फिल ऑब्जेक्ट में भर जायेगी।