Answer for मशीन वाइस होता क्या है
मशीन वाइस Machine Vice
जैसे बेंच वाइस टेबिल (Table) पर कसी जाती है, उसी प्रकार मशीन वाइस भी मशीनों की टेबल पर ‘T’ बोल्ट की सहायता से कसी जाती है। T’ बोल्टों का हैड मशीन टेबल में ‘T’ स्लॉट्स (‘T’ Slots) में डालकर मशीन वाइस में बने खाँचे में नट द्वारा कस दिया जाता है। मशीन वाइस के जबड़े भी समान्तर खुलते हैं, परन्तु इसकी बनावट बेंच वाइस से भिन्न होती है। इसकी बॉडी ढलवाँ लोहे या ढलवाँ स्टील की लम्बे आकार में बनी होती है, जिसके एक सिरे पर स्थिर जबड़ा (Fixed Jaw) तथा दूसरे सिरे पर स्पिण्डल के लिए चूड़ियाँ बनी होती हैं। यह स्पिण्डल चल जबड़े (Movable Jaw) को वाइस की बॉडी पर आगे-पीछे चलाता है। मशीन वाइस की ऊँचाई बेंच वाइस की तुलना में काफी कम होती है, जबकि जबड़ों की चौड़ाई (Width Of Jaws) अधिक होती है। इन वाइसों का साइज भी जबड़ों की चौड़ाई से प्रकट किया जाता है। मशीन वाइसें निम्न प्रकार की होती हैं।