Answer for माइक्रोसॉफ्ट वर्ड किसे कहते है

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, वर्तमान समय में कम्प्यूटर के जरिये होने वाली वर्ड प्रोसेसिंग में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है। जब आप अपने कम्प्यूटर सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को इंस्टॉल करेंगे तो यह आपने आप इंस्टॉल हो जायेगा। इसे क्रियान्वित करने के लिये आपको विंडोज़ के स्टार्ट बटन मीनू में दिये ऑल प्रोग्राम्स नामक ग्रुप के अंतर्गत आने वाले माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस नामक उपग्रुप के तहत दिये विकल्प MS Word को क्लिक करना होगा, इससे यह लोड हो जायेगा और आपके सामने इसका इंटरफेस निम्न प्रकार से डिस्प्ले होगा

यदि रिबन की बात करें करें तो वर्ड 2010 में आप इसके द्वारा निम्न कार्य सम्पन्न कर सकते हैं२
टेक्स्ट को स्लेक्ट करके कॉपी करना, कट करना और उसे मनचाही जगह पर पेस्ट करना।
टेक्स्ट को कार्य की आवश्यकता के अनुसार फार्मेट करना।. → फार्मेटिंग की प्रक्रिया में टेक्सट पर मनचाहा फोंट लगाना, उसका आकार परिवर्तित करना, उसका स्टाइल बदलना और उसका कलर बदलना जैसे कार्य आते हैं।
टेस्क्ट को कार्य की जरूरत के अनुसार एलाइन करना । –
स्टाइलों का प्रयोग करके टेक्स्ट फार्मेटिंग का कार्य तेजी से करना।

Back to top button