Answer for मार्केट का अन्वेषण किसे कहते है

मार्केट में स्पर्धा करने वाले दुकानदारों की स्पर्धा करने से सम्बन्धित अन्वेषण को ही Market Research का नाम दिया जाता है। इसी Market Research के द्वारा ही मार्केट की पहचान तथा उसका विश्लेषण करने की समझ, वहाँ की आवश्यकताओं, मार्केट के उत्पादों की जानकारी आदि जैसी बातों का पता लगता है, और उसी के आधार पर एक उत्पादक अपनी उत्पादन क्षमता का आकलन करता है। और Product तैयार कराता है। अर्थात व्यवस्थित ढंग से इकट्ठी की गई तथा रिकार्ड किए गए उत्पाद के सम्बन्धित विश्लेषित आंकड़ों के किसी निश्चित परिणाम हेतु संयोजन को ही Market Research कहा जाता है। ‘

Back to top button