Answer for मैनिक्योर कैसे होते है

मैनिक्यूर के स्टैप्स क्या -क्या होते है
– मैनिक्यूर करने से पहले नेल पालिश रिमूव करें और नाखून काट लें। .
– नेलस को फाईल करके बफर करें।
– नार्मल हॉट वाटर में मैनिक्यूर का शैंपू, लेमन हनी और हाइड्रोजन परॉक्साइड की 4 से 5 बूंदें डालें और 10 से मिनट तक हाथ डुबोकर रखें।
– धीरे-धीरे स्कर्ब मसाज करके पानी से हाथ साफ़ करें।
– नैपकिन से हाथों को साफ करके नाखून पर क्लीजिंग क्रीम लगाकर केवल नेलस पर ही मसाज करें क्युटिकल पुशर से क्युटिकल पीछे करें। इसके बाद बगलों से क्युटिकल साफ़ करें।
– अण्डरनीथ रिमूवर से नेलस को अन्दर से साफ़ करें। डस्ट रिमूवर से नेलस को साइड से साफ़ करें।
– हाथों पर मैनिक्यूर का एच.ए. स्किन लाइटनिंग मास्क लगायें। उस पर कलिंग फ़िल्म पेपर टाईट रैप करके काटन ग्लोव्ज़ पहनाओ।
– इस मास्क को दस मिनट लगा रहने दें। इसके बाद ग्लोव्न और कलिंग पेपर निकाल दें। फिर घर्षण द्वारा मसाज करें कोल्ड वाटर से हाथों को साफ करें मसाज करने से डैड स्किन निकल जायेगी।

Back to top button