Answer for यान्त्रिक एवं दृष्टिगत में क्या अन्तर होते है
मैकेनिकल स्पेस तथा ऑप्टिकल स्पेस अलग-अलग प्रकार के होते हैं। जैसे –
1. यांत्रिक स्पेस (Mechanical Space) : हर अक्षर को लिखते समय पहले दो अक्षरों का जो स्पेस (अन्तर) दिया जाता है, वही हर अक्षर को लिखने में दिया जाए तभी लिखावट सुन्दर लगती है। जैसे कि दिखाए गए चित्र में SPACING शब्द लिखते समय हर अक्षर में 2 सेमी. का अन्तर दिया गया है।
2. ऑप्टिकल स्पेस (Optical Space): हर अक्षर में बराबर का स्पेस न देकर अक्षरों की बनावट के अनुसार लिखते हुए जितना उचित स्पेस दिया जाए वह ऑप्टिकल स्पेस कहलाता है। अर्थात् यदि कोई अक्षर एक दूसरे के बीच में आता है और उसे वहां पर सटा कर लिखा जाए, जो कि देखने में ठीक लगे। जैसे कि दुसरा SPACEING लिखते समय S तथा P के अन्तर तो पहले वाला ही है किन्तु P तथा A का अन्तर कम करने से A जब बनाया तो P के नजदीक आया है। ऊपर के भाग में पास है तो नीचे के भाग में P स्पेस के पास से A की लाइन खींची है। इसी को ऑप्टीकल स्पेस कहते हैं। इसी प्रकार पहले वाला PLAYING मैकेनिकल स्पेस है और दूसरे वाला PLAYING ऑप्टिकल स्पेस है। इस स्पेसिंग का प्रयोग भी फैशन टैक्नॉलोजी में चार्ट्स पर, boarding पर, hording अथवा banners पर लिखने के लिए काम आता है। अतः हर छात्र को इसकी जानकारी एवं अभ्यास की ज़रूरत होती है।