Answer for यूनीफाइड थ्रेट मैनेजमेंट (UTM) क्या होता है

यह वास्तव में परम्परागत फायरवाल का ही एक रूप है। जिसमें नेटवर्क की सुरक्षा से सम्बन्धित अनेक उपायों को मिलाकर प्रस्तुत किया गया है।
 
– यह एक सिंगल सिस्टम के द्वारा ही सिक्योरिटी से जुड़े अनेक कदम एक साथ उठाने में सक्षम होती है। इसमें नेटवर्क फायरवाालिंग, नेटवर्क इंटूजन प्रवेन्शन, गेटवे एंटी स्पाम, लोड बैलेसिंग, कंटेंट फिल्टरिंग, डेटा लॉस प्रवेंशन और गेटवे एंटीवायरस जैसी सुविधायें निहित होती हैं। आजकल इसी तरह की फायरवाल का प्रयोग किया जा रहा है।

Back to top button