Answer for रंग और ब्रुश का प्रयोग कहा किया जाता है

अब पैसिंल द्वारा बनाए गए स्केच को अपनी कल्पना के आधार पर वस्त्र पहनाना है। यह कार्य नोंकदार ब्रुश तथा स्याही या रंगों के द्वारा सधे हुए हाथों से चित्रण किया जाता है। वस्त्र डिजाइन करने में संवेदन, शीतलता, प्राकृतिक कोमलता आदि का भी रंगों में ध्यान देना , ज़रूरी है। वस्त्र डिज़ाइन करने में या स्केच में रंग भरने के समय यह ध्यान देना आवश्यक है कि सम्पूर्ण चित्र को एक ही रंग से या स्याही द्वारा ही न भरा जाए, अन्यथा वह स्केच न होकर उसका छाया चित्र बन जाएगा। फैशन टैक्नॉलोजी में छाया चित्र को सिलहट के नाम से जाना जाता है।

Back to top button