Answer for रंग परीक्षण कैसे होता है

असली ऊनी कपड़ों के रंग सदा पक्के होते हैं। धूप या साबुन पानी से भी हल्के नहीं होते हैं और न ही उड़ते हैं। यदि Mix Fibre वाले कपड़े हों तो उनका परीक्षण सूती के समान होगा। इस प्रकार इन तीन कपड़ों की गुणवत्ता के आधार पर अन्य Fibre वाले कपड़ों का भी परीक्षण किया जा सकता है और इसी आधार पर ही अन्य फैब्रिक को भी काम करते समय जांचना परखना पड़ता है।

Back to top button