Answer for रितु बेरी कौन है
यह पहली फैशन डिज़ाइनर हैं जिन्होंने पैरिस नगर में अपने संग्रह (Collection) की प्रदर्शनी लगाई थी। इनकी योग्यता, स्टाइल, तथा काम करने की क्षमता का कोई जबाव नहीं है। आजकल इनके डिजाइन किए गए कपड़े दिल्ली, मुंबई, बंगलौर आदि सभी बड़े शहरों में मौजूद हैं। साथ ही साथ विदेशों में अमेरिका, पेरिस, लन्दन जैसे देशों में भी खूब पसन्द किए जाते हैं। 1990 से रितु इस क्षेत्र में अपने काम की प्रसिद्धि पा रही है। इतनी शीघ्रता से नाम कमाने वाली इस डिज़ाइनर का देश व विदेश दोनों में ही बहुत नाम है। ‘लावण्य’ नाम का भारत में पहला शानदार शो रूम खुला था जो आज भी जाने माने नाम से जाना जाता है। तथा इसका Stock बहुत शीघ्र ही समाप्त भी हो जाता है। इस प्रकार आपने अपने भारत देश के प्रसिद्ध डिज़ाइनरों को उनके नाम का काम सहित जाना है। ये सभी Professionals भारत के साथ-साथ विदेशों में भी नाम कमा चुके हैं।