Answer for रिफ़ैक्टरी ईंटें क्या होती है

इनको अग्नि ईंटें भी कहा जाता है। यह बिना पिघले ऊँचे तापमानों को सहन कर सकती है तथा रिफ़ैक्टरी क्ले से बनाई जाती हैं। यह मुख्यतः भट्टियों के अन्दर लगाने, अग्नि स्थानों (Fire Places), भट्ठों, बायलरों तथा कम्बश्चन चैम्बरों (Combustion Chambers) आदि के अन्दर लगाने, जिनमें ऊँचे तापमानों में कार्य होता है, के प्रयोग में लाई जाती हैं। रिफैक्टरी ईंटों में ऊँचे दबाव सहन करने की क्षमता, कम थर्मल कन्डक्टीविटी, गर्म होने पर अबरेज़न (Abrasion) से बचाव की क्षमता तथा गर्म गैसों के प्रभाव से बचाव की पर्याप्त क्षमता होनी चाहिये। इन ईंटों को लगाने के लिये प्रयोग किया जाने वाला गारा अग्नि क्ले (Clay) द्वारा बनाया जाता है तथा सूखने पर इसमें पर्याप्त ताकत होनी चाहिये।

Back to top button