Answer for रिमोट नेटवर्क मैनेजमेंट कैसा होता है

– इसे संक्षेप में रिमोट इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट या RIM भी कहा जाता है। इस तकनीक से नेटवर्क वर्कस्टेशन जैसेकि डेस्कटॉप्स, लैपटॉप्स, नोटबुक्स, सर्वर, नेटवर्क उपकरण, स्टोरेज डिवासेस और आईटी सिक्योरिटी डिवासेस इत्यादि को मैनेज करते हैं। रिम (RIM) के द्वारा निम्न सर्विसेज प्राप्त होती हैं
 
– सर्विस डेस्ट/हैल्प डेस्क
– प्रोटेक्टिव मॉनीटरिंग ऑफ सर्वर एंड नेटवर्क डिवाइस
• वर्कस्टेशन मैनेजमेंट
• सर्वर मैनेजमेंट
• स्टोरेज मैनेजमेंट
• एप्लीकेशन मैनेजमेंट
– आईटी सिक्योरिटी मैनेजमेंट

Back to top button