Answer for रिवर्स लुकअप क्या होता है

– रिवर्स लुकअप शब्द दिये गये आईपी पते से जुड़े नाम को खोजने के लिये DNS पूछताछ को संदर्भित करता है।
 
DNS विशेष डोमेन में आईपी पते को ptr रिकार्ड के रूप में संग्रहित करता है। IPv4 के लिये डोमेन in-addr.arpa है।
 
IPv6 के लिये रिवर्स लुकअप डोमेन ip6.arpa है। रिवर्स लुकअप की प्रक्रिया करते समय डोमेन नेम सर्वर क्लाइंट पते को डीएनएस में प्रयुक्त प्रारूप में बदल देता है तथा इसके बाद हमेशा की तरह से डेलीगेशन श्रृंखला का पालन करता है। उदाहरण के लिये IPv4 पता “208.80.152.2′, 2.152.80.208.in-addr.arpa में बदल जाता है।
 
– DNS रिसॉल्वर की पूछताछ रूट सर्वरों से होती है जोकि 2.152.80.208.in-addr.arpa जोन के लिये ARIN सर्वर की ओर संकेत करता है। वहां से 152.80.208.in के लिये सर्वर नियुक्त किये गये हैं।

 

 

Back to top button