Answer for रीना ढाका किसे कहते है

फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में रीना ढाका का एक बहुत बड़ा नाम है। इसे 1980 से इस क्षेत्र में काम शुरू किया था। इस क्षेत्र का बड़ा प्रसिद्ध पुरस्कार “युवा रत्न” भी इन्होंने जीता। भारत की युवा डिज़ाइनरों में से एक प्रसिद्ध रचनात्मक और अभिनव (अर्थात नया से नया काम करने वाली) यह डिज़ाइनर बहुत लोकप्रिय हैं। रीना ढाका ने अपने कोर्स की समाप्ति के बाद डिजाइनर Evan Grandhal के साथ काम किया। आधुनिक समय में सलवार कमीज़ नाम से एक बुटीक भी चल रहा है। तथा स्वयं रीना ढाका अन्य-अन्य बुटीकों में जाकर उनका मार्ग दर्शन भी करती है।

Back to top button