Answer for रेडियो टीवी०/इलैक्ट्रॉनिक मैकेनिक के लिए क्या-क्या दस्ती औजार आवश्यक होते हैं ?

(1) संयुक्त या कम्बीनेशन प्लायर (20 सेमी. लम्बा)।
(2) पेंचकस (7.5 सेमी०, 15 सेमी. व 30 सेमी. बिट वाला तथा फिलिप्स हैड वाला)।
(3) लाँग-नोज प्लायर (15 सेमी. लम्बा)।
(4) साइड-कटिंग प्लायर (15 सेमी. लम्बा)।
(5) हैक्सॉ (समायोजनीय प्रकार का 30 सेमी. ब्लेड के लिए)
(6) रेती (चपटी, गोल, चौकार, त्रिभुजाकार, चाकू की धार वाली, रास्प कट)
(7) चिमटी (15 सेमी.)
(8) ट्राई-स्क्वायर (15 सेमी.)
(9) स्टील स्केल (30 सेमी.)
(10) बॉल-पीन हथौड़ा (200 ग्राम)
(11) हैण्ड-ड्रिल मशीन (1 मिमी. से 6 मिमी. बिट सहित)
(12) सोल्डरिंग आयरन(15 W, 25 W/35 W, 65 W)
(13) फेज-टैस्टर स्क्रू ड्राइवर
(14) सेन्टर पंच।

Back to top button