Answer for रेती (File) क्या होती है और ये किस काम आती है
किसी जॉब के किनारों एवं सतह को समतल करने के लिए रेती प्रयोग की जाती है। इलैक्ट्रॉनिक कार्यो के लिए चपटी, गोल, अर्द्धगोलीय, एवं तिकोनी रेतियाँ प्रयोग की जाती हैं। इनकी लम्बाई 20 से 25 सेमी० उपयुक्त रहती है। धातु पर कार्य करने के लिए ‘बास्टर्ड कट’ तथा ‘स्मूथ कट’ रेतियाँ एवं लकडी पर कार्य करने के लिए ‘रास्प कट’ रेतियाँ प्रयोग की जाती हैं।