Answer for लचकदार जोड़ किसे कहते है
यह जोड़ शरीर में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं जो जोड़ शरीर को चारों ओर घुमाने में सहायक हों, वे लचकदार जोड़ होते हैं। यह मानव शरीर में रीढ़ की हड्डी है। रीढ़ की हड्डी 33 छोटी-छोटी वर्टीब्रा (vertebra) से मिल कर बनी है। इसमें 2 हड्डी सिर के जोड़ के साथ, 7वीं हड्डी गर्दन की हड्डी (nape of the neck) फिर 12 पसलियाँ, फिर 5 हड्डी के बाद कमर और इस हड्डी के बाद हिप और इसके नीचे 2 हड्डी जिसमें अन्तिम को Tail point या Tail Bone कहते हैं। यह रीढ़ की हड्डी में सबसे छोटी होती है। इन सबमें कमर सबसे अधिक लचकदार है। टेलरिंग में Nape of the neck से कोट जैकेट ओवरकोट की लम्बाई ली जाती है। कन्धे से कमर का नाप वस्त्रों को फिटिंग देने में काम आता है। पसलियों की हलचल का भी वस्त्र की फिटिंग में ध्यान दिया जाता है। पसलियों पर दबाव न पड़े इसके लिए कमर पर वस्त्र में Loosing रखनी पड़ती है। यदि इन हड्डियों के स्थानों में Loosing नहीं देंगे तो सांस लेने में दिक्कत तथा शरीर की Movements में परेशानी होगी। आगे झुकना या ऊपर हाथ उठाकर कुछ सामान लेना आदि के समय कार्य ठीक प्रकार से नहीं हो सकेगा। अतः वस्त्रों को शरीर के जोड़ों के अनुसार बनाना ही दर्जी की योग्यता होगी।