Answer for लाँग नोज़ प्लायर (Long Nose Plier) क्या होता है और ये किस काम आता है

इस प्लायर की चोंच पतली एवं लम्बी होती है। इसका उपयोग इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों की वायरिंग एवं मरम्मत में पुर्जो की ‘लीड्स’ को पकड़ने के लिए किया जाता है इसके अतिरिक्त तंग स्थानों में जहाँ उंगलियाँ न पहुँच पायें, इस प्लायर की चोंच पहुँच जाती है। इसकी लम्बाई सामान्यः 15 सेमी० होती है। इसकी चोंच तीन प्रकार की आकृतियों में बनायी जाती है, चपटी, गोल मुड़ी हुई (flat, round, bent)।

Back to top button