Answer for लाइनेक्स सर्वर इंस्टॉलेशन किसे कहते है
यदि आप अपने कम्प्यूटर सिस्टम में लाइनेक्स सर्वर (Samba) को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो यह कार्य निम्न प्रकार से कर सकते
→ साम्बा को अपने सिस्टम में इंस्टॉल करने के लिये सबसे पहले एक उच्च गति के प्रोसेसर वाला कम्प्यूटर लें। इसके बाद इंटरनेट से लाइनेक्स के साम्बा पैकेज को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना शुरू करें। इसके लिये निम्न कमांड का प्रयोग करें
– साम्बा टेस्ट डायरेक्टरी और फाइलों को क्रियेट करें। नयी डायरेक्टरी को क्रियेट करने के लिये निम्न कमांड का प्रयोग करें
– नयी डायरेक्टरी के लिये परमीशन को चेंज करें और इसके लिये निम्न कमांड को प्रयोग करें chmod 770 /smbdemp
– नयी डायरेक्टरी को नेवीगेट करने के लिये निम्न कमांड का प्रयोग करें cd /smbdemp
– निम्न कमांड का प्रयोग करके तीन खाली फाइलों को डायरेक्टरी में जोड़े touch file1 file2 file3
– अब साम्बा यूजर को साम्बा डेटाबेस में जोड़े। नये यूजर को जोड़ने के लिये निम्न कमांड को प्रयोग करें smbpasswd -a
– अब साम्बा ग्रुप को क्रियेट करें। इसके लिये निम्न कमांडों को प्रयोग करें groupadd smbusers chown :smbuser/smbdemo usermod -G smbusers
– अब साम्बा को कॉन्फीगर करें और इसके अंतर्गत ग्लोबल सेटिंग और शेयर डेफीनीशन को निर्धारित करें।
– अब ऑथेन्टीकेश के टाइप को कनफर्म करें। और /smbdemo नामक सेक्शन को जोड़े और सभी बदलावों को सेव करें।