Answer for वर्ड ऑब्जेक्ट एलाइनमेंट किसे कहते है
वर्ड 2010 में दी हुई यह भी एक विशेष सुविधा है जिसका प्रयोग करके आप रिपोर्ट, बुकलेट, न्यूजलेटर, फ्लेयर या फिर बुक में प्रयोग किये ऑब्जेक्टों को कई तरह से एलाइन कर सकते हैं। जब आप इस विकल्प को क्लिक करके इसकी विकल्प विंडो को खोलेंगे को स्क्रीन पर इसके समस्त ऑप्शन चित्र की तरह से डिस्प्ले होंगे
इस विकल्प बॉक्स में पांच भाग हैं जिनमें कई विकल्प हैं। आइये एक-एक करके इन विकल्पों का प्रयोग समझें
Align Left: इस विकल्प का प्रयोग करके आप एक ऑब्जेक्ट को दूसरे ऑब्जेक्ट के लेफ्ट में एलाइन कर सकते हैं। इस विकल्प के बांयी ओर बने आइकन में यह दर्शाया गया है कि यह एलाइनमेंट किस तरह का होगा।
Align Center: इस विकल्प का प्रयोग करके आप एक ऑब्जेक्ट को दूसरे ऑब्जेक्ट के सेंटर में एलाइन कर सकते हैं। इस विकल्प के बांयी ओर बने आइकन में यह दर्शाया गया है कि यह एलाइनमेंट किस तरह का होगा।
Align Right: इस विकल्प का प्रयोग करके आप एक ऑब्जेक्ट को दूसरे ऑब्जेक्ट के दांयी और एलाइन कर सकते हैं। इस विकल्प के बांयी ओर बने आइकन में यह दर्शाया गया है कि यह एलाइनमेंट किस तरह का होगा।
Align Top: इस विकल्प का प्रयोग करके आप एक ऑब्जेक्ट को दूसरे ऑब्जेक्ट के टॉप के साथ एलाइन कर सकते हैं। इस विकल्प के बांयी ओर बने आइकन में यह दर्शाया गया है कि यह एलाइनमेंट किस तरह का होगा।
Align Middle: इस विकल्प का प्रयोग करके आप एक ऑब्जेक्ट को दूसरे ऑब्जेक्ट के मध्य में एलाइन कर सकते हैं। इस विकल्प के बांयी ओर बने आइकन में यह दर्शाया गया है कि यह एलाइनमेंट किस तरह का होगा।
Align Bottom: इस विकल्प का प्रयोग करके आप एक ऑब्जेक्ट को दूसरे ऑब्जेक्ट के निचले भाग से एलाइन कर सकते हैं। इस विकल्प के बांयी ओर बने आइकन में यह दर्शाया गया है कि यह एलाइनमेंट किस तरह का होगा।