Answer for वर्ड में टाइपिंग मोड कैसा होता है

वर्ड 2010 में टेक्स्ट टाइप करने के दो मोड होते हैं। एक को __ इंसर्ट मोड और दूसरे को ओवरराइट मोड कहते हैं। →

इंसर्ट मोड, वर्ड का डिफॉल्ट मोड होता है। इंसर्ट मोड को ऑन करके जब टेक्स्ट को टाइप करते हैं तो टेक्स्ट पहले से लिख्ने हुए टेक्स्ट में इंसर्ट होता चला जाता है और पहले से लिखा टेक्स्ट दायीं ओर खिसकता रहता है। इस मोड को की-बोर्ड की Insert नामक की को दबाकर ऑन किया जा सकता है। ,

यदि आप यह चाहते हैं कि आपके द्वारा टाइप किया जा रहा टेक्स्ट पहले से लिख्खे टेक्स्ट को ओवरराइट करता जाये तो इसके लिये इंसर्ट मोड को ऑफ कर दें। इसे ऑफ करने के लिये एक बार फिर से Insert की को दबायें।

– यदि आप यह चाहते हैं कि वर्ड 2010 में ओवरराइट मोड डिफॉल्ट मोड बन जाये तो इसके लिये रिबन बार में दिये File टैब को खोलें और उसमें दिये Options नामक विकल्प को क्लिक करें। इससे स्क्रीन पर ऑप्शन्स कमांड का विकल्प बॉक्स डिल्प्ले होगा। इस विकल्प बॉक्स में दिये Advanced नामक विकल्प को क्लिक करें। ऐसा करते ही स्क्रीन पर इसके समस्त विकल्प ऊपर दिये चित्र की तरह से डिस्प्ले होंगे।

– इसमें दिये विकल्प Use overtype mode के चैक बॉक्स को क्लिक करके स्लेक्ट करें। इसके साथ यदि Insert key को इस मोड को कंट्रोल करने के लिये प्रयोग करना है तो इसमें feu farebon Use the Insert key to control overtype mode को स्लेक्ट करें।

– स्लेक्ट होने की अवस्था में चैक बॉक्स पर सही का निशान बन जायेगा। इन विकल्पों को निष्क्रिय करने के लिये इन पर पुन: क्लिक करें।

Back to top button