Answer for वर्ड में टेक्स्ट को कट, कॉपी और पेस्ट कैसे किया जाता है
कम्प्यूटर से होने वाली वर्ड प्रोसेसिंग में सबसे ज्यादा प्रयोग इन्ही तीन कमांडों का होता है। इनके द्वारा तेजी से एडीटिंग और प्रोसेसिंग का कार्य किया जाता है। आइये सीखते हैं कि वर्ड के इस संस्करण में यह कार्य कैसे होता है२
वर्ड में आप टाइप किये टेक्स्ट को कॉपी करके किसी दूसरे स्थान पर या दूसरी फाइल में ले जाकर पेस्ट कर सकते हैं और किसी स्थान से कट करके भी दूसरे स्थान पर पेस्ट किया जा सकता है। २
टाइप किये जिस टेक्स्ट को कॉपी करना है उसे पहले स्लेक्ट करें। स्लेक्ट करने के बाद कंट्रोल की के साथ C की को दबायें, इससे वह क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जायेगा। –
यदि स्लेक्ट किये टेक्स्ट को उसके मूल स्थान से हटाकर किसी अन्य स्थान पर पेस्ट करना है तो इसे कट कमांड से मूल स्थान से कट करें। इसके लिये आपको कंट्रोल की के साथ X की दबाना होगा। अब यब मूल स्थान से कट होकर क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जायेगा।
Cut, Copy और पेस्ट जैसे कार्यों के लिये रिबन बार के होम
टैब में भी विकल्प होते हैं इन्हें आप पिछले पेज पर दिये चित्र में देख सकते हैं।
– जब आप वर्ड 2010 में टेक्स्ट को स्लेक्ट कर लेंगे तो रिबन बार के होम टैब में दिये Cut और Copy विकल्प इस तरह से सक्रिय होकर डिस्प्ले होंगे
– जब आप माउस का प्रयोग करके यह कार्य करना चाहें तो सबसे पहले डॉक्यूमेंट में टाइप किये टेक्स्ट को स्केल्ट करें और फिर माउस के राइट बटन को क्लिक करें। राइट बटन को क्लिक करते ही स्क्रीन पर इससे जुड़ा विकल्प मीनू स्क्रीन पर इस तरह से डिस्प्ले होगा
→ कट या कॉपी किये गये टेक्स्ट को MR. और भी ज्यादा कस्टमाइज़ तरीके Home Insert से पेस्ट करने के लिये रिबन बार के होम टैब में दिये पेस्ट विकल्प Facopy Format Painter में कई उप-विकल्प होते हैं। जब आप Paste नामक विकल्प को क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर इसके Paste Special… ये उप-विकल्प इस तरह से डिस्प्ले Set Default Paste… होंगे
इनमें से जिस विकल्प का प्रयोग करके टेक्स्ट को पेस्ट करना है उस पर क्लिक करें। यदि आप यह चाहते हैं कि कॉपी करते समय टेक्स्ट की जो फार्मेटिंग थी वह बनी रहे तो इसके लिये पहले आइकन Keep Source Formatting को क्लिक करें। निम्न चित्र में आप इस विकल्प और इसके द्वारा पेस्ट किये गये टेक्स्ट को देख सकते हैं
वर्ड 2010 में Merge Formatting नामक एक और पेस्ट विकल्प होता है, यदि आप इस विकल्प को प्रयोग करके कट या कॉपी किये टेक्स्ट को पेस्ट करेंगे तो यह पुरानी फार्मेटिंग को समाप्त करके उसे नये डॉक्यूमेंट के अनुसार कर देगा। आप निम्न चित्र में इस विकल्प को और इसके प्रयोग को देख सकते हैं
वर्ड 2010 में तीसरे पेस्ट विकल्प का नाम Keep Text Only नामक विकल्प होता है जो कट या कॉपी किये गये टेक्स्ट से सभी तरह की फॉरमेंटिंग को समाप्त करके केवल टेक्स्ट को ही पेस्ट करता है। इस विकल्प से टेक्स्ट का स्ट्रक्चर को बना रहता है लेकिन उसपर कोई फार्मेटिंग प्रभावी नहीं होती है।