Answer for वर्ड में पेज बार्डर कैसा होता है
आप वर्ड में पब्लिकेशन का निर्माण करते समय बार्डर का प्रयोग भी सरलता से कर सकते हैं। यह पेज बार्डर या तो एक लाइन का हो सकता है या फिर लाइनों के समूह का या फिर किसी खास तरह के आर्ट वर्क का। पेज बार्डर का सबसे ज्यादा प्रयोग ब्रोसर और फ्लेयर को बनाने के लिये किया जाता है। यदि आप किसी पेज में बार्डर को इंसर्ट करना चाहते हैं तो पेज ले-आउट रिबन को खोलें और उसमें दिये विकल्प Page Borders को स्लेक्ट करें। इससे स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स आयेगा जिसे निम्न चित्र में डिस्प्ले किया गया है
– यहां पर आप देख सकते हैं कि इसमें पेज बार्डर के निर्माण के लिये अनेक तरह की लाइनों को डिस्प्ले किया गया है। इन्हें Style नामक भाग से स्लेक्ट किया जा सकता है।
– जब आप किसी भी तरह की लाइन को स्लेक्ट करेंगे तो प्रि-व्यू नामक भाग में उससे बनने वाला बार्डर साथ-साथ दिखाई देगा। इस बार्डर को कहां पर प्रभावी करना है इसके लिये Apply to नामक भाग में दिये विकल्प विंडो को प्रयोग करें।
– यदि डाक्यूमेंट को पहले पेज में ही इस बार्डर को प्रभावी करना है तो यहां से First page only नामक विकल्प को स्लेक्ट करें। .बार्डर को और भी ज्यादा कस्टमाइज करने के लिये Border and Shading नामक ऑप्शन डायलॉग बॉक्स को प्रयोग करें। जब यह विकल्प क्रियान्वित होगा तो स्क्रीन पर इसका विकल्प बॉक्स इस तरह से डिस्प्ले होगा
– यहां से आप बार्डर का मोटाई को सेट कर सकते हैं, इसके लिये Top, Left, Bottom और Right जैसे विकल्पों को प्रयोग करें। बार्डर कहां से प्रारम्भ हो इसके लिये Measure from नामक विकल्प विंडो में दिये विकल्पों को प्रयोग करें। प्रि-व्यू भाग में आपको बार्डर सेट की गयी मोटाई के अनुसार बनकर दिखाई देगा।