Answer for वर्ड सेक्शन ब्रेक इंसर्ट कैसे किया जाता है

वर्ड 2010 में किसी भी डॉक्यूमेंट में सेक्शन ब्रेक को इंसर्ट करने के लिये आपको पेज-लेआउट रिबन को खोलना होगा। जब यह रिबन खुलकर आपके सामने आ जायेगा तो इसमें आपको अलग-अलग तरह के अनेकों सेक्शन ब्रेक दिखाई देंगे।

यदि आप एक ही तरह के सेक्शन में एक से ज्यादा ब्रेक इंसर्ट करना चाहते हैं तो इन्हें रिपीट करने के लिये F4 नामक फंक्शन की को दबायें। जितनी बार आप F4 नामक फंक्शन की को दबायेंगे उतनी बार सेक्शन ब्रेक इंसर्ट होता चला जायेगा।

– स्टाइल फार्मेटिंग वर्ड 2010 में स्टाइल फार्मेटिंग के अंतर्गत फोंट/करेक्टर फार्मेटिंग तथा पैराग्राफ फार्मेटिंग निहित होती है। यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना है कि इसमें सेक्शन फार्मेटिंग के एट्रीब्यूट्स निहित नहीं होते हैं।

उदाहरण के लिये आप एक सेक्शन के लिये किसी ऐसे स्टाइल का निर्माण नहीं कर सकते हैं जिसमें एक सेक्शन में तीन कॉलम हो और उसमें लेफ्ट तथा राइट मार्जिन 1.5 इंच सेट किया गया हो।

ज्यादातर डाक्यूमेंट्स में एक सेक्शन ही होता है। ऐसे में इसे स्लेक्ट करने के बाद यदि आप डिलीट की को दबा देंगे तो यह समूचा ही डिलीट हो जायेगा। २

वर्ड में आप क्विक पार्ट और बिल्डिंग ब्लॉक्स का प्रयोग करके दोबारा प्रयोग हो सकने वाले रियूजेबल सेक्शन स्टाइलों का निर्माण कर सकते हैं। इसके लिये आपको इंसर्ट मीनू में दिये कमांड Quick Parts को क्लिक करना होगा। इससे आपके सामने क्विक पार्ट्स गैलरी आ जायेगी। इसमें क्लिक करके इसे इंसर्ट कर सकते हैं।

< – आप इस संदर्भ में ऑटो कम्पलीट सुविधा को भी प्रयोग कर सकते हैं। इस कार्य को करने केलिये कैटागरी हैडिंग में क्लिक करें और इसे कैटागरी के अनुसार सार्ट करके सामने लायें।

– आइटम को स्लेक्ट करें और फिर इंसर्ट को क्लिक करें। इसके अलावा आप यहां पर सिम्पल नेम भी टाइप करके F3 नामक फंक्शन की को दबा सकते हैं। यहां पर चाहें को एंटर की को भी दबा सकते हैं। २

यदि आपने ऑटो कम्पलीट सुविधा को ऑन कर रखा है तो एंटर की को दबाकर इसके सामने आने पर इसे भी प्रयोग कर सकते हैं।

ऑटो कम्पलीट टिप को ऑन करने के लिये आपको Options मीनू में जाकर Advanced tab नामक विकल्प को क्लिक करना होगा। –

<इससे आपके सामने इसके समस्त विकल्प आयेंगे आपको इसके Editing Option नामक विकल्प को इसके लिये प्रयोग करना होगा। –

इसमें दिये Show AutoComplete suggestions नामक चैक बॉक्स के स्लेक्ट करें। चित्र में इसे स्लेक्ट अवस्था में डिस्प्ले किया गया है

– यहां दिये Show AutoComplete suggestions नामक चैक बॉक्स को स्लेक्ट करने के लिये आपको केवल इस पर क्लिक करना है। इसके बाद ओके बटन को क्लिक करके इस परिवर्तन को स्थायी करें।

Back to top button