Answer for वर्ड स्लेक्शन पैन का प्रयोग कहा किया जाता है
वर्ड में दी गयी यह एक खास त सुविधा है इससे आप पेज में प्रयोग किये गये अनेक ऑब्जेक्टों में से उन ऑब्जेक्टों को स्लेक्ट कर सकते हैं जिन्हें करना चाहते हैं। इसके लिये आपको पेज लेआउट टैब के अरेंज नामक भाग में दिये Selection Pane नामक विकल्प को प्रयोग करना है। जब आप इस बिकल्प को क्लिक करेंगे तो स्लेक्शन पैन स्क्रीन पर इस तरह से डिस्प्ले होगा डॉक्यूमेंट में प्रयोग कियेगये समस्त ऑब्जेक्ट इस तरह से सूचीबद्ध होकर डिस्प्ले होंगे।
– आप देख सकते हैं कि इस भाग का नाम स्लेक्शन एंड विजबिल्टी है। आपको इसमें वह समस्त ऑब्जेक्ट दिखाई दे रहे हैं जिन्हें डॉक्यूमेंट में प्रयोग किया गया है। प्रत्येक तरह के ऑब्जेक्ट के आगे आंख का एक निशान है, इस निशान पर क्लिक करके इसे ऑफ या ऑन किया जा सकता है।
– यदि यह ऑफ है तो इससे जुड़े ऑब्जेक्ट स्क्रीन से गायब हो जायेंगे। शेष ऑब्जेक्टों को आप स्लेक्ट कर सकते हैं।
– यदि पेज के समस्त ऑब्जेक्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले नहीं हो रहे हैं तो उन्हें डिस्प्ले करने के लिये पैन के निचले भाग में बनी बटन Show All को क्लिक करें।
– यदि पेज में डिस्प्ले हो रहे समस्त ऑब्जेक्ट गायब करने हैं तो पैन के निचले भाग में बनी बटन Hide All को क्लिक करें।