Answer for वस्त्रालय क्या होता है
छोटे स्तर पर काम शुरू करने का एक सरल तरीका है। अपने पास एरिया में या किसी भी रिहायशी एरिया में एक दुकान लेकर या अपने घर में ही एक बड़े कमरे में यह कार्य शुरू करना आसान है। इसके लिए काम करने वाले अकेले या अपने किसी साथी के साथ मिलकर भी काम किया जा सकता है। एक टेलर शॉप में जो कार्य होता है वह ग्राहक का कपड़ा लेकर काम किया जाता है। उसको सजाना या स्टाइल देने का कार्य दर्जी का होता है। किन्तु बुटीक में कुछ अन्तर होता है। वहाँ पर स्टाइलस अधिक होते हैं। Variety भी अधिक होती है। वहाँ कपड़ा भी अनेकों प्रकार का जो समय के अनुसार प्रचलित होता है, रखना जरूरी होता है क्योंकि वहाँ पर कुछ ऐसे ग्राहक भी आते हैं कि उनसे पसन्द कराकर उनकी मन मर्जी के मुताबिक दो चार घंटे में भी ड्रैस देनी पड़ती है। ग्राहक खुद बाजार नहीं जा सकते हैं। क्योंकि उनको दिखाए डिज़ाइन तथा स्टाइल में जो फैब्रिक अधिक जंचेगा वही उनके पास होता है और डिजाइनर या बुटीक की मालकिन (Owner) आसानी से कम समय में वह समझा देती हैं और उनका गारमेंट तैयार हो जाता है। समय की बचत यहाँ पर हो जाती