Answer for वस्त्रों की साफ सफाई कैसे की जाती है

वस्त्र प्रयोग करने के लिए ही बने हैं और प्रयोग करने पर गंदे ही होते हैं। गंदे होने पर उनकी सफाई होनी आवश्यक है। अन्यथा वे समय से पहले ही समाप्त हो जाते हैं अर्थात नष्ट हो जाते हैं। क्योंकि वस्त्रों के रेशों में जो धूल-मिट्टी जम जाती है या कुछ खाने-पीने का सामान गिर जाता है तो वस्त्रों पर इसका खराब असर होता है। यदि वस्त्र ऐसे हों जिन्हें धोना सम्भव न हो, उन्हें कपड़े से या ब्रुश से झाड़ कर साफ कर देना चाहिए। कपड़े की सख्ती या मुलायमपन (softness) के हिसाब से ही ब्रुश के रेशे सख्त या मुलायम लेने चाहिएं। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वस्त्रों को सख्ती से रगड़ना न पड़े, अन्यथा उनकी बुनाई अर्थात texture खराब हो जाता है। पहनने के उपरान्त उतारने पर वस्त्र की गन्दगी आदि साफ-सफाई करने से वस्त्र बहुत समय तक अच्छी दशा में रहता है और उसकी कार्यक्षमता, मज़बूती तथा चमक-दमक नए वस्त्र के समान रहती है।

Back to top button