Answer for वस्त्र की खराब फिटिंग के कारण क्या होता है
वस्त्र को सभी प्रकार से ध्यान देने के बावजूद भी उसकी फिटिंग में कई बार त्रुटियां आ जाती हैं। इसके अनेक कारण होते हैं। उनमें से कुछ मुख्य कारण नीचे दिए जा रहे हैं –
1. नाप को ठीक प्रकार से न लेना : कस्टमर के नाप लेने के तरीके में त्रुटि होने से फिटिंग में गलती होती है।
2. गोलाई व लम्बाई के नाप : इंचीटेप में ” वाली साइड से गोलाई के व 3″ वाली साइड से लम्बाई के नाप सही रूप में आते हैं। उसी से ड्राफ्टिंग सही होती है।
3. नाप लेते समय इंचीटेप में यदि बल पड़े हुए हों तो नाप में गलती आएगी।
4. नाप के अनुसार यदि कपड़ा कम हो तो भी फिटिंग गलत हो जाती .
5. शारीरिक निरीक्षण यदि ठीक से न करें तो भी यह गलती हो सकती है।
6. नॉर्मल शरीर की फिटिंग तो आसानी से आ जाती है किन्तु abnormal शरीर के दोष फिटिंग में गडबड़ी कर देते हैं।
7. ड्राफ्टिंग बनाने के उपरान्त उनके आगे इन्लेज व टर्निंग के निशान लगाए बिना ही कटिंग कर लें तो वस्त्र टाइट हो जाएगा।
8. कटिंग करते समय इन्लेज व टर्निग के अतिरिक्त वस्त्र के गले की या आर्म होल की शेप गलत काटी गई हो तो भी दोष आएगा।
9. लाइनिंग वाले कपड़ों में लाइनिंग को श्रिंक न किया गया हो तो वह धुलने के बाद छोटा हो जाता है या टाइट हो जाता है।
10. लाइनिंग के अलावा कुछ वस्त्र भी श्रिंक होने लायक होते हैं जो धुलने के बाद बेकार हो जाते हैं और फिटिंग गडबड़ा जाती है।
11. सिलाइयां लगाने के बाद उन पर ठीक से प्रैस न किया गया हो तो फिटिंग पर असर पड़ता है।
12. कटिंग किए गए हिस्से (components) के दबाव को ध्यान से न सिला हो या cut-components उल्टे सीधे जोड़ दिए गए हों।
13. टनिंग के निशान पर टर्निंग न की गई हो तो भी वस्त्र की फिटिंग गडबड़ होगी।
14. डिज़ाइन के लिए रखा गया मार्जिन proper way में न सिला गया हो।
15. डार्ट्स, प्लीट्स या टक्स का प्रयोग सही तरीके से न किया गया हो अर्थात् उनकी शेप या फैलाव ठीक से न सिलें हों तो फिटिंग ठीक नहीं आ सकती है।
16. फलकाने वाले स्थान जैसे पैंट की seat seam या upper leg seam को ठीक प्रकार से न फलकाया गया हो तो पैंट ठीक से फिट नहीं आ सकती है।
17. काजों के स्थान बिना नापे बटन लगा देने पर भी फिटिंग में अन्तर आता है।
18. मुख्यतः पैटर्न ठीक से न काटा गया हो तो वस्त्र की फिटिंग ठीक नहीं आ सकती है। अच्छी प्रकार से पूर्ण किए गए तथा अच्छी फिटिंग वाले वस्त्रों का मूल्यांकन (Evaluation of Well Finished and Well Fitted Garment)