Answer for वाईस क्या है और इसके प्रकार?
वाईस एक ऐसा उपकरण है जिस पर लोहे या लकड़ी के किसी दिन टुकड़े को फंसा कर उस टुकड़े पर आवश्यक कार्य किये जा सकते हैं। जैसे मशीन किसी कण्ड्यूट पाईप को काटने या उसे घिसकर एक निश्चित आकार देने । या किसी लकड़ी के टुकड़े को सीधा या तिरछा काटने के लिये उस पाईप या लकड़ी के टुकड़े को वाईस के जबड़ों के बीच कस दिया जाता है, जिससे वह टुकड़ा अब बिलकुल स्थिर हो जाता है और फिर उस पर मनचाहा कार्य किया जा सकता है। कुछ सामान्य प्रकार के वाईस निम्न है
बैंच वाईस
इस वाईस को समानान्तर वाईस भी कहा जाता है। इसका उपयोग सभी तरह के कामों के लिये किया जाता है। इसे अक्सर बैंच पर स्थाई रूप से कस दिया जाता है, इसीलिये इसे बैंच वाईस कहा जाता है।
पाईप वाईस
पाईप वाईस का उपयोग गोल आकार की चीजों जैसे पाईप को काटने या उस पर चुड़ी बनाते समय पाईप को पकड़ने के लिये किया जाता है।
लाईन वाईस
लाईन वाईस का उपयोग मुख्यत: ओवर हेड सिस्टम में ओवर हेड तारों को पकड़ने के लिये किया जाता है।
मशीन वाईस ।
मशीन वाईस का उपयोग मुख्यत: मशीन के ऊपर किसी चीज को पकड़ने और उसकी सफाई या और अन्य कोई काम करने के लिये किया जाता है।
पिन वाईस
पिन वाईस हाथों में समा सकने वाली एक छोटी सी वाईस होती है। इसका उपयोग सामान्यत: घड़ी बनाने वाले तथा छोटे-छोटे इन्सटूमेंट को सुधारने वाले करते हैं। पिन वाईस का उपयोग पिन जैसी छोटी पिन वाईस वस्तु को पकड़कर उसे ग्राईण्ड या फाईल करने के लिये किया जाता है।