Answer for वायरलेस नेटवर्सकिंग सिक्योरिटी टिप्स क्या होता है
IEEE 802.1x ऑथैन्टीकेशन वास्तव में 802.11 वायरलेस नेटवर्क और वायर युक्त ईथरनेट नेटवर्क के एक्सेस के लिए, पहचान-पत्र उपलब्ध कराता है जिससे कि सुरक्षा का खतरा कम से कम किया जा सके।
ऑथैन्टीकेशन टैब में कॉन्फीगर सेटिंग का कार्य करने के लिए आपको लोकल एडमनिस्ट्रेटर ग्रुप का मेम्बर या सदस्य होना जरूरी है।
वायरलेस नेटवर्क टैब में आप ऑटोमेटिक वायरलेस नेटवर्क कॉन्फीगरेशन के लिए अतिरिक्त सेटिंग को देख भी सकते हैं और कॉन्फीगर भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको लोकल एडमनिस्ट्रेटर ग्रुप का सदस्य होना जरूरी है।
आप जिस वायरलेस नेटवर्क एडैप्टर का प्रयोग कर रहे हैं उसके लिए यह जरूरी है कि वायरलेस जीरो (0) कॉन्फीगुरेशन सर्विस को सपोर्ट करता हो।
• WEP सुरक्षा सुविधाओं का एक ऐसा समूह है जो 802.11 वायरलेस नेटवर्क में किसी के भी अनाधिकृत प्रवेश को रोकता है I
वायरलेस कनेक्शन की सेटिंग को बदलने के लिए, नए वायरलेस कनेक्शन को कॉन्फीगर करने के लिए और प्राथमिकता युक्त वायरलेस नेटवर्क कनेक्शन निर्धारित करने से इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। जैसे ही कोई नया वायरलेस कनेक्शन उपलब्ध होगा इसकी सूचना विंडोज़ आपको खुद दे देगी।
• जब आप इस वायरलेस नेटवर्क को स्लेक्ट करेंगे तो वायरलेस नेटवर्क एडैप्टर अपने आप कॉन्फीगर हो जाएगा और नेटवर्क कनेक्शन बना देगा।
– यदि आप वायरलेस नेटवर्क टैब में कॉन्फीगरेशन से संबंधित सूचनाओं में परिवर्तन करना चाहते हैं तो यह बहुत ही जरूरी है कि आपने विंडोज़ में एडमनिस्ट्रेटर की तरह से लॉग-इन किया हो।
– इसके अतिरिक्त आप एक ऐसा वायरलेस नेटवर्क एडैप्टर जरूर प्रयोग कर रहे हों जिसे वायरलेस जीरो कॉन्फीगरेशन सर्विस का सपोर्ट प्राप्त हो। यदि ऐसा नहीं है या इस संबंध में कोई संशय है तो आप नेटवर्क एडमनिस्ट्रेटर या वायरलेस नेटवर्क एडैप्टर के निर्माता से संपर्क करें।
यदि आप थर्ड पार्टी वायरलेस नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर प्रयोग कर । रहे हैं तो आप नेटवर्किंग टैब में दिए हुए यूज़ विंडोज़ टू कॉन्फीगर माई वायरलेस नेटवर्क सेटिंग नामक विकल्प के चैक बॉक्स को क्लिक करके डि-स्लेक्ट या क्लियर कर दें।
प्रफर्ड नेटवर्क लिस्ट में आपको एक्सेस प्वाइंट और Adhoc दोनों तरह के नेटवर्क दिखाई देंगे। आप Adhoc नेटवर्क की पोजीशन को एक्सेस प्वाइंट नेटवर्क की पोजीशन से ऊंचा नहीं कर सकते हैं।
802.11 वायरलेस नेटवर्क और तार युक्त ईथरनेट नेटवर्क में सुरक्षा स्तरों का निर्धारण ऑथैन्टीकेशन के डिफॉल्ट सेटिंग की वजह से ऑन होने से होता है।