Answer for वायरलेस मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (WMANs) क्या होता है
वायरलेस तकनीक का यह प्रकार प्रयोगकर्ताओं को एक मेट्रोपोलिटन एरिया के अंतर्गत कई वायरलेस कनेक्शनों के द्वारा आपस में जुड़ने की सुविधा मुहैया कराता है। जैसेकि किसी कार्यालय की अनेक इमारतें जोकि एक ही शहर में स्थित हों और समूचा यूनीवर्सिटी कैम्पस।
– इस तकनीक में महंगी फाइवर या कॉपर केबल का प्रयोग नहीं होता है। इसके अंतर्गत रेडियोवेव या इन्फ्रारेड लाइट का प्रयोग डेटा ट्रांसमिशन में किया जाता है।
– ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस नेटवर्क इसके अंतर्गत प्रयोगकर्ताओं को तेज गति से इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है। यही कारण है कि जिसकी वजह से यह तकनीक लगातार अपने उच्च स्तरों को छूती जा रही है।
– इस तरह के नेटवर्क में अब मल्टी चैनल मल्टी प्वाइंट डिस्ट्रीब्यूशन ___ सर्विस (MMDS) और लोकल मल्टी प्वाइंट डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस (LMDS) का प्रयोग भी हो रहा है।
– IEEE 802.16 नामक एक कार्यकारी समूह ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस स्टैंडर्ड के लिए अभी भी इन तकनीकों को विकसित करने में प्रयासरत है। जिससे इनका मानकीकरण किया जा सके।