Answer for वायरलेस वाइड एरिया नेटवर्क (WWANs) क्या होता है

यह तकनीक प्रयोगकर्ताओं को दूरस्थ पब्लिक नेटवर्क और प्राइवेट नेटवर्कों को बिना तार के आपस में जोड़ने की सुविधा मुहैया कराती है। इस तरह के कनेक्शन बहुत बड़े भौगोलीय क्षेत्र में कार्य करते हैं। इसमें शहरों के अलावा पूरे के पूरे देश भी आपस में मल्टीपल एंटीना और उपग्रह सिस्टम प्रयोग करके आपस में जुड़े रहते हैं।
 
– वर्तमान समय में इस तकनीक को सेकेंड जेनरेशन कहा जाता है जिसे तकनीकी जानकार 2G के नाम से बुलाते हैं। इस 2G सिस्टम में ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्यूनीकेशन (GSM), सेल्युलर डिजिटल पॉकेट डेटा (CDPD) और कोड डिवीज़न मल्टीपल एक्सेस (CDMA) जैसी तकनीकें शामिल हैं। २ इन तकनीकों में कहीं- कहीं पर सीमित रोमिंग क्षमता भी होती है। इस तरह के विकारों को दूर करके अब 2G नेटवर्क कोथर्ड जनरेशन या 3G तकनीक में परिवर्तित किया जा रहा है। – इस तकनीक की वजह से अब हम विश्व व्यापी रोमिंग सुविधा प्राप्त होगी। ITU जैसी संस्थाएं लगातार 3G तकनीक विकसित करने में प्रयासरत है।

Back to top button