Answer for विद्युत क्या है?

विद्युतीय उपकरणों को देखने व उपयोग करने पर सबसे पहले मन में ये प्रश्न आता है कि आखिर ये विद्युत है क्या चीज?
विद्युत वास्तव में उष्मा या प्रकाश की ही तरह एक प्रकार की ऊर्जा है, परन्तु यह ऊर्जा आंखों से दिखाई नहीं पड़ती है। इस विद्युत के प्रभाव को आप प्रकाश, उष्मा, घूर्णन, गतिन ऊर्जा, चुम्बकीय ऊर्जा जैसे बहुत सारे भौतिक प्रभावों के रूप में देख सकते हैं। कहने का अर्थ यह है कि इसके प्रभाव से इसकी उपस्थिति का पता लगाया जा सकता है।
चालक में होने वाले इलेक्ट्रॉन के प्रवाह को ही विद्युत कहा जाता है। इसके बहाव को देखा तो नहीं जा सकता परन्तु हां इसके प्रभाव को अवश्य ही महसूस किया जा सकता है। जब किसी चालक तार में इलेक्ट्रॉन एक सिरे से दूसरे सिरे की ओर गति करते हैं तो कहा जाता है कि उस चालक तार में विद्युत धारा या करन्ट बह रही है।
किसी भी चालक के सामान्य अवस्था में उनके अन्दर के इलेक्ट्रॉन गतिमान नहीं रहते हैं। पर जब इस चालक तार के दोनों सिरों पर विद्युत दबाव डाला जाता है तो उस चालक के अन्दर के इलेक्ट्रॉन गति करते हुये चालक के एक सिरे से दूसरे सिरे की ओर गति करने लगते हैं। चालक के अन्दर इलेक्ट्रॉनों के इसी बहाव को ‘विद्युत धारा’ या करन्ट कहा जाता है। चालक के अन्दर होने वाले इलेक्ट्रॉन के प्रवाह को आप निम्न उदाहरण से समझ सकते हैं
– इस चित्र में एक कांच की नली में छोटी-छोटी गोलियां भर दी गई हैं। ट्यूब की सामान्य अवस्था में ये गोलियां ट्यूब के अन्दर स्थिर रहती हैं, परन्तु जब इन गोलियों पर बाहर से कोई FORCE बल लगाया जाता है तो एक के चालक केअन्दर इलेक्ट्रॉन्स का प्रवाह बाद एक, सभी गोलियां हलचल करने लगेगी तथा अन्तिम गोली ट्यूब से निकलकर स्वतंत्र हो जाती है।

Back to top button