Answer for विद्युत धारा क्या होती है
1. ए.सी. एवं डी.सी. (A.C. and D.C.) – किसी चालक में से इलैक्ट्रॉन्स या चार्जेस (charges) का प्रवाह विद्युत करंट कहलाता है। प्रारम्भिक धारणा के अनुसार करंट का प्रवाह उच्च पोटेन्शियल प्रारम्भिक विद्युत वाली वस्तु से निम्न पोटेन्शियल वाली वस्तु की ओर अर्थात् पॉजिटिव से नेगेटिव की ओर माना जाता है। आधुनिक खोजों के अनुसार इलैक्ट्रॉन्स ही एक परमाणु से दूसरे परमाणु तक या चालक में एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक गति कर सकते हैं। अतः इलैक्ट्रॉन्स का प्रवाह, करंट कहलाता है। इलैक्ट्रॉन्स का प्रवाह नेगेटिवली चार्जड वस्तु से पॉजिटिवली चार्जड वस्तु की ओर होता है अतः इस नई धारणा को इलैक्ट्रॉन्स का प्रवाह या इलैक्ट्रॉनिक करंट (flow of electrons or electronic current) कहा जाता है। करंट का प्रतीक | तथा मात्रक एम्पीयर है। करंट मुख्यतः निम्न प्रकार की होती है –