Answer for विशिष्ट प्रतिरोध (Specific Resistance) क्या होता है
किसी चालक के एक सेमी. लम्बे और एक वर्ग सेमी० कटाक्ष क्षेत्रफल (crosssectional area) वाले टुकड़े का रेसिस्टेंस, उस चालक पदार्थ का स्पेसिफिक रेसिस्टेंस कहलाता है। इसे प्रायः ओह्म-सेन्टीमीटर में व्यक्त किया जाता है। इसे रेसिस्टीविटी (resistivity) भी कहते हैं। ρ
R x A/l
यदि l =lसेमी; A = l सेमी2
तोρ= R ओह्म-सेन्टीमीटर