Answer for वेल्डिंग कितने प्रकार की होती है

जोड़ने वाली धातुओं के आधार पर वैल्डिंग के प्रकार
1.ऑटोजिनियस वैल्डिंग : इसमें समान धातुओं को उसी धातु की फिलर रॉड से जोड़ा जाता है.
2.हेट्रोजिनियस वैल्डिंग : इसमें अलग-अलग प्रकार की धातुओं को जोड़ा जाता है, जैसे-पीतल तथा ताँबा, माइल्ड स्टील तथा कास्ट आयरन आदि.
दबाव के आधार पर वैल्डिंग के प्रकार
(A) फ्यूजन या नॉन प्रैशर वैल्डिंग- इस विधि में जोड़े जाने वाले पार्टी के किनारों को गर्म करके गलनांक तक पहुँचाया जाता है. जब किनारे पिघलना शुरू कर देते हैं, तो जोड़ की खाली जगह में फिलर मैटल भरा जाता है जो वैल्डिंग रॉड से प्राप्त होता है. इस वैल्डिंग में निम्नलिखित विधियों से वैल्डिंग की जाती है-
1. गैस वैल्डिंग
2.आर्क वैल्डिंग
3.थर्मिट वैल्डिंग
4.इलेक्ट्रिक आर्क वैल्डिंग
(B) प्लास्टिक या प्रैशर वैल्डिंग- इस विधि में जोड़े जाने वाले पार्टी के सिरों को पिघलाने की अवस्था तक लाया जाता है इसके बाद उन्हें दबाव देकर जोड़ दिया जाता है. इस विधि में फिलर मैटल की आवश्यकता नहीं होती है. प्रैशर वैल्डिंग निम्नलिखित विधियों से की जाती है
1.फोर्ज वैल्डिंग (Forge Welding)
2.रेजिस्टैंस वैल्डिंग (Resistance Welding)

Back to top button