Answer for वेल्डिंग क्या होती है
यह एक तकनीक है जिसके द्वारा हम धातुओं को स्थायी रूप से जोड़ते हैं अर्थात् वैल्डिंग वह क्रिया है जिसके द्वारा हम धातुओं को एक उचित तापमान पर दबाव या बिना दबाव के जोड़ सकते हैं. जोड़ की खाली जगह को भरने के लिए फिलर मैटल (Filler Metal) का प्रयोग किया जाता है. फिलर मैटल का गलनांक जोड़ी जाने वाली धातुओं के गलनांक से कम होता है.
वैल्डिंग का प्रयोग निम्नलिखित स्थानों व उद्योगों में किया जाता है
1. रेल
2. हवाई जहाज के निर्माण के लिए
3. ऑटोमोबाइल उद्योग
4. ट्रैक्टर उद्योग
5. ऑर्डीनेंस फैक्ट्रियाँ
6. भवन निर्माण
7. पुल बनाने में
8. बाँध
9. अन्तरिक्ष उद्योग
10. फर्नीचर बनाने के लिए
11. भारी उद्योग
12. खनिज पदार्थ उद्योग
13. साइकिल उद्योग
14. भारी मशीन बनाने के लिए
15. छोटे उद्योगों में
16. पुराने ढाँचे इत्यादि को उखाड़ने के लिए
17. रिपेयर या मरम्मत के लिए
18. जिगफिक्चर बनाने के लिए
19. बिजली व दूरदर्शन के टावर स्थापित करने के लिए