Answer for वैक्सिंग बनाने का तरीका

वैक्सिंग बनाने का तरीका
मोटी सतह वाले बर्तन में 250 मि.ली. नीबू का रस लेकर इसमें 600 ग्राम चीनी डालकर मिलायें। बाद में इसको गैस पर धीमी आंच पर रखें। लगातार हिलाते रहें। 5 से 6 मिनट बाद गैस तेज़ करके उबाला आने दें। इसके बाद आग धीमी कर दें। उसको 2 से 3 मिनट हिलाकर चाशनी की तार तैयार करो। आधा कप पानी में चाशनी की कुछ बूंदें डालें। यदि बूंद पानी में बैठ जाये तो आपकी वैक्स तैयार है। यदि बूंदें पानी में मिक्स हो जायें तो अभी थोड़ी कसर बाकी है। फिर से गर्म करो, जब तक कि चाशनी की तार तैयार न हो जाये।

* वैक्सिंग बनाने का समान :-
– गर्म वैक्स – वैक्स हीटर
– बटर नाईफ – कपड़े की स्ट्रिप्स
– टैलकम पाऊडर -डिटोल -स्पं

Back to top button